साली से शादी की चाह में पत्नी की कराई हत्या, दोस्त की मदद से रची खौफनाक साजिश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कथित रूप से संतान न होने के कारण साली से शादी की चाहत में एक व्यक्ति ने दोस्त की मदद से अपनी पत्नी की कार से कुचलवा कर हत्या करा दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगीना) भरत सोनकर ने मंगलवार को बताया कि 8 मार्च को नगीना के बिश्नोई सराय निवासी अंकित ने अपनी पत्नी किरन (30) को बुंदकी के पास सड़क पर खड़ा किया और खुद मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर चला गया। इसी दौरान एक कार ने उसकी पत्नी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

आरोपी पति ने कबूला जुर्म
मृतका के मायके के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया था। सोनकर ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज में कार मालिक की शिनाख्त हुई तो वह मृतका के पति अंकित का दोस्त सचिन निकला। दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो अंकित ने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि शादी के पांच साल गुजर जाने के बावजूद उसके कोई संतान नहीं थी। वह साली से शादी करना चाहता था, इसीलिए सचिन को षड्यंत्र में शामिल कर उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News