दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड में वांछित ‘लेडी डॉन'' यूपी में भारत-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 12:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में ‘बर्गर किंग' रेस्तरां में एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की 19 वर्षीय एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अन्नू धनखड़ को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल सीमा के पास से पकड़ा और पुलिस आरोपी को ‘लेडी डॉन' बताती है। धनखड़ को भगौड़ा घोषित किया गया था और 18 जून को ‘एक फास्ट फूड' की दुकान पर हुई हत्या के बाद से वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा, ‘‘धनखड़ हरियाणा के रोहतक की निवासी है और वह बर्गर किंग रेस्तरां में अमन नाम के व्यक्ति की हत्या में शामिल थी।'' 

राजौरी गार्डन स्थित रेस्तरां पर 18 जून को रात करीब साढ़े नौ बजे तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे। उनमें से दो व्यक्ति अंदर गए और उन्होंने वहां एक महिला के साथ बैठे अमन पर करीब 20 से 25 गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच के दौरान अमन को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने साथ दोस्ती करने के लिए फुसलाने वाली महिला अन्नू धनखड़ का नाम सामने आया और जब अमन को गोली मारी गई उस समय यह महिला उसके साथ वहां बैठी थी। 

अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी हिमांशु भाऊ और साहिल रिटोलिया से दोस्ती थी, जिन्होंने उसे अमेरिका में प्रवास करने के लिए अपने खर्च पर वीजा और अन्य दस्तावेज दिलाने का वादा किया था। उन्होंने बताया कि गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर गोलीबारी की घटना में भी उसका नाम आया था। ‘‘बाद में भाऊ के निर्देश पर उसने अमन को अपने जाल में फंसाया था।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News