बच्चों का अनूठा प्रयास, wall patings के माध्यम से कोरोना के खतरे व बचाव उपायों को उभारा

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 05:52 PM (IST)

साम्बा : नेहरू युवा केंद्र, जम्मू के सहयोग से गुड़ा सलाथियाँ फ्री गाईङ्क्षडग एंड काऊंसङ्क्षलग सेल ने आज गांव गुड़ा सलाथियाँ एक वॉल पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। फ्री गाईङ्क्षडग एंड काऊंसङ्क्षलग सेल के संचालक वीर प्रताप सिंह सलाथिया ने बताया कि कोविड-19 महामारी  की रोकथाम और इसके बारे में लोगों को जागरूक करने व सभी एहतियाती उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए यह पहल की गई है। इस कार्यक्रम में उन बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया और सक्रिय भागीदारी करते हुए दीवारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंज्स आदि बना कर लोगों को जागरूक किया। इन प्रतिभागी बच्चों ने अपनी कलात्मकता के माध्यम से लोगों को महामारी से जुड़ी बातोंं व बचाव के उपायोंं के बारे में बताया गया। दीवार चित्रों के माध्यम से, उन्होंने कोरोना की रोकथाम के विभिन्न तरीकों को प्रदर्शित किया और साथ ही उन फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जो इस कठिन परिस्थिति में देश की सेवा कर रहे हैं।

 

सभी छात्रों ने फेस मास्क के साथ-साथ पेंटिंग करते समय सामाजिक दूरी की आवश्यक सावधानी भी बरती। वहीं बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने कहा कि वॉल पेटिंज्स के जरिए उन्होंने बताया है कि कैसे इन परिस्थितियों का उपयोग कुछ रचनात्मक कार्य करने के लिए किया जा सकता है और देश में आए इस संकट में कैसे कोई अपना योगदान दे सकता है। इस कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों के बीच जलपान के वितरण के साथ किया गया।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News