वेटिंग पीरियड इज़ ओवर! आ गई नई टाटा अल्ट्रोज़ रेसर, 9.49 लाख रुपए है प्राइज़

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 01:48 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ रेसर को लॉन्च कर दिया है। इसे भारत में 9.49 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है, जो 10.99 लाख रुपये तक जाती है। यह हैचबैक का अब तक का सबसे स्पोर्टी एडिशन है।

PunjabKesari

ट्रिम और प्राइज़-

अल्ट्रोज़ रेसर 3 ट्रिम्स - R1, R2 और R3 में उपलब्ध है। इनकी डिटेल इस प्रकार है।  

Trim

Price

R1

Rs. 9.49 Lakh

R2

Rs. 10.49 Lakh

R3

Rs. 10.99 Lakh

इंजन-

अल्ट्रोज़ रेसर में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 120hp और 170Nm का उत्पादन करता है। इसमें iTurbo के साथ पेश किए गए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।  

PunjabKesari

एक्सटीरियर डिज़ाइन-

स्पोर्टियर हैचबैक में कुछ एक्सटीरियर अपडेट्स भी दिए हैं। इसमें फ्रंट फेंडर पर 'रेसर' बैजिंग और थोड़ा संशोधित ग्रिल भी है, लेकिन 16 इंच के अलॉय व्हील अपरिवर्तित हैं। इसमें कुल तीन कलर ऑप्शन- एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे मिलते हैं।

इंटीरियर -

इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ी 10.25-इंच की टचस्क्रीन, नए, स्मूथ नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ एक नए 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। सेगमेंट की पहली हवादार फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा और वॉयस-असिस्टेड सनरूफ मिलेगी। स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग और ईएससी भी दिए हैं।

PunjabKesari

राइवल्स-

अल्ट्रोज़ रेसर का मुकाबला मारुति फ्रोंक्स से है, जिसकी कीमत 9.72 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News