सावन में वेटर ने बुजुर्ग को परोसा नॉन वेज बुजुर्ग ने जड़ा थप्पड़, वंदे भारत ट्रेन की वीडियो हुई वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हावड़ा से रांची से जा रहे वंदे भारत ट्रेन में वेटर और यात्री के बीच हुई झड़प की वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल ऐसा हुआ कि वंदे भारत ट्रेन के वेटर ने गलती से शाकाहारी यात्री को नॉन-वेज भोजन परोस दिया। बुजुर्ग यात्री खाने के पैकेट पर बना मांसाहार का चिह्न नहीं देख पाया और उसे खा भी गया। पर कुछ देर बाद उसको ये एहसास हुआ की जो उसने खाया है वह शाकाहारी भोजन नही है। इसको लेकर यात्री को बहुत गुस्सा आया औऱ उसने वेटर को दो थप्पड़ जड़ दिए। ये घटना 26 जुलाई की बताई जा रही है। वीडियो में यात्री को वेटर से भिड़ते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ लोग ये भी कहते सुनाई दे रहे है बुजुर्ग को वेटर से माफी मांगनी चाहिए। इस बीच वेटर यात्री से माफी मांगते दिख रहा है। मौके पर एक पुलिसकर्मी भी तैनात है।

इंटरनेट युजर्स वेटर के साथ हुए खड़े
इसी घटना को लेकर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वंदे भारत ट्रेन में सवार यात्री बुजुर्ग को वेटर से माफी मांगने के लिए कह रहे है। कपिल नाम के एक एक्स युजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'गलती से मांसाहारी खाना परोसने पर एक व्यक्ति ने वेटर को थप्पड़ मार दिया। हालंकि, बाकी यात्री भी वेटर के समर्थन में खड़े हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News