विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग खत्म, दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 08:13 PM (IST)

मुंबई: हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिये सोमवार को हुये मतदान में शाम छह बजे तक हरियाणा में 65 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 60.5 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 2014 में हुये विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान की तुलना में इस चुनाव में शाम छह बजे मतदान खत्म होने तक 65 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। वहीं महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव में हुये 63.08 प्रतिशत मतदान की तुलना में इस बार शाम छह बजे तक 60.5 प्रतिशत मतदान हुआ।
PunjabKesari
मतदान की समयसीमा खत्म होने के बाद वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों राज्यों में मतदान केन्द्रों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की मौजूदगी को देखते हुये मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली और गोंदिया विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों की कुछ विधानसभा एवं लोकसभा सीटों उपचुनाव के लिये भी मतदान शांतिपूर्ण रहा।
PunjabKesari
उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने हरियाणा में मतदान की जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में लगभग 1.82 करोड़ मतदाता हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की तुलना में शाम छह बजे तक मतदान का प्रतिशत कम रहा। उन्होंने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 71.86 प्रतिशत और 2019 के लोकसभा चुनाव में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ था।
PunjabKesari
उपचुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिये हुये मतदान की जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। उन्होंने बताया कि 2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 63.08 प्रतिशत और 2019 में लोकसभा चुनाव में 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुमार ने कहा कि इसकी तुलना में सोमवार को शाम छह बजे तक मतदान का प्रतिशत 60.5 प्रतिशत रहा, लेकिन राज्य के तमाम इलाकों में भारी बारिश के कारण मतदान के शुरुआती दौर में मतदाता, मतदान केन्द्रों काफी कम संख्या में पहुंच सके। इसलिये बारिश वाले इलाकों में मतदान खत्म होने के समय तक मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं।
PunjabKesari

कुमार ने कहा कि इसके मद्देनजर मतदान का प्रतिशत अभी बढ़ने की संभावना है। विभिन्न राज्यों में हुये उपचुनाव के लिये मतदान की जानकारी देते हुये सक्सेना ने बताया कि ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 72 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे तक 47 प्रतिशत, बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर 49 प्रतिशत तथा अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय की एक एक विधानसभा सीट पर क्रमश: 89 प्रतिशत और 84 प्रतिशत मतदान हुआ।
PunjabKesari

बता दें कि 2014 के चुनावों में, भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63, कांग्रेस ने 42 और राकांपा ने 41 सीटें जीतीं थी। बाद में, विधायकों कृष्ण घोड़ा (पालघर) और बाला सावंत (बांद्रा-पूर्व) के निधन के कारण दो उपचुनाव हुए थे। शिवसेना ने दोनों सीटों पर अपनी जीत बरकरार रखी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News