आ गया Volvo XC90 का Facelift वर्जन, इन गाड़ियों को देगा टक्कर

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 01:48 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Volvo XC90 facelift भारतीय बाजार में उतार दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 1.03 करोड़ रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। भारत में इसका मौजूदा मॉडल पहले से बिक रहा है लेकीन अब कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लेकर आई है। Volvo XC90 फेसलिफ्ट का सीधा मुकबला Audi Q7, BMW X5, Mercedes-Benz GLE और Jeep Grand Cherokee से होगा और इसकी डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी।

इंजन

PunjabKesari

इस गाड़ी में 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 250hp की पावर और 360Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे  8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह गाड़ी ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से भी लैस है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 7.7 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। ये कार 8 लीटर फ्यूल में तकरीबन 100 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। यानी ये कार तकरीबन 12.5 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी।


फीचर्स

PunjabKesari
Volvo XC90 facelift में 11.2-इंच टचस्क्रीन, अडवांस्ड एयर क्लीनर, ऐपल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, Bowers & Wilkins प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, मेमोरी सीट्स और एयर प्यूरीफायर (पीएम 2.5 फिल्टर के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News