फिल्म 3 idiot जैसा नजारा: हालत बिगड़ने पर कोरोना मरीज को बाइक पर बैठाकर ले गए वॉलंटियर्स
punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना को लेकर मची तबाही के बीच अस्पतालों की लापरवाही के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। समय पर ईलाज या एंबुलेंस न मिलने के चलते कई कोरोना मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। ऐसा ही एक कुछ होने जा रहा था केरल के एक मरीज के साथ, जिसकी जिंदगी समय रहते दो लोगों ने बचा ली।
यह मामला केरल के अलप्पुझा जिले के पुन्नापारा गांव का है, यहां एक कोरोना मरीज की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वहां मौजूद कोविड केयर सेंटर में तैनात दो वॉलेंटियर्स ने उनकी जान बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। अश्विन कुंजुमोन और रेखा पुन्नापारा अपनी परवाह ना करते हुए मरीज को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले गए।
केरल के सीएम विजयन ने भी उनके इस कदम को सराहा, सीएम ने कहा कि दो युवाओं ने तेजी से काम किया, जिसकी मैं सराहना करता हूं.। उन्होंने बताया कि मरीज की हालत में अब सुधार है। लोगों को इस घटना के बाद फिल्म 3 idiot का एक सीन याद आ गया, जिसमें अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर ऐसे में एक मरीज को स्कूटर पर बैठाकर अस्पताल लेकर गए थे।