Vodafone ने इस कंपनी में बेच दी अपनी पूरी हिस्सेदारी, सोमवार को दिख सकता है स्टॉक पर असर
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 10:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क : वोडाफोन ने अपनी बची हुई 3% हिस्सेदारी इंडस टावर्स लिमिटेड में बेच दी है, जिससे कंपनी को करीब 2,800 करोड़ रुपये मिले हैं। वोडाफोन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और बताया कि इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और वोडाफोन आइडिया (Vi) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
5 दिसंबर को हुई थी हिस्सेदारी की बिक्री
वोडाफोन ने बताया कि उसने 7.92 करोड़ इंडस टावर्स के शेयर, जो कंपनी के कुल शेयर का 3% थे, 5 दिसंबर 2024 को बेच दिए थे। इस बिक्री से उसे 2,800 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 890 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वोडाफोन ने अपने कर्ज को चुकाने में किया।
वोडाफोन आइडिया में बढ़ाई हिस्सेदारी
कर्ज चुकाने के बाद, बचे हुए 1,910 करोड़ रुपये का उपयोग वोडाफोन ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 1.7 अरब इक्विटी शेयर खरीदने के लिए किया। इससे वोडाफोन की वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी 22.56% से बढ़कर 24.39% हो गई।
शेयर का प्रदर्शन
10 जनवरी को वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 2.15% की गिरावट आई और वे 7.75 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 52.39% का नुकसान पहुंचाया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 55,272 करोड़ रुपये है।