'मैं शादी करने वाला था...' क्यों टूटा था विवेक ओबेरॉय का दिल? सालों बाद एक्टर ने अपनी GF को लेकर किया खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 09:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में अपने जीवन के सबसे दर्दनाक और निजी अनुभव का खुलासा किया है। प्रखर गुप्ता के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एक्टर ने बताया कि कैसे बहुत कम उम्र में उन्होंने अपनी पहली मोहब्बत को हमेशा के लिए खो दिया था और इस घटना ने उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया।
ब्लड कैंसर से हुई गर्लफ्रेंड की मौत
विवेक ओबेरॉय ने अपनी बचपन की प्रेम कहानी को याद करते हुए बताया कि जब वह सिर्फ 13 साल के थे तभी उन्हें प्यार हो गया था। उन्हें पूरा यकीन था कि वह बड़े होकर उसी लड़की से शादी करेंगे और एक साथ पूरी ज़िंदगी बिताएंगे।
दर्दनाक मोड़: जब विवेक 18 साल के थे और उनकी गर्लफ्रेंड 17 साल की तब उनकी ज़िंदगी में त्रासदी आई।
बीमारी: जनवरी में पता चला कि उनकी गर्लफ्रेंड को ब्लड कैंसर (एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया) है और दुर्भाग्य से मार्च तक वह उनकी आंखों के सामने इस दुनिया से चली गई।
विवेक ने उस दर्दनाक लम्हे को याद करते हुए कहा, "जब दिल टूटता है तो इंसान बिखर जरूर जाता है लेकिन जरूरी है कि फिर से जीना और महसूस करना सीखा जाए। मैंने अपनी पहली मोहब्बत को खोया और उस अनुभव ने मुझे जिंदगी की असलियत समझा दी।"
हादसे ने बदल दिया एक्टर का स्वभाव
विवेक ओबेरॉय ने बताया कि इस हादसे ने उन्हें तोड़कर रख दिया था। यह दर्द इतना गहरा था कि उन्हें हमेशा दोबारा दिल टूटने का डर सताता है।
अकेलापन: उन्होंने बताया, "मैं हमेशा से बहुत इमोशनल इंसान रहा हूं। जब भी मेरा दिल टूटता है मैं खुद को सबसे दूर कर लेता हूँ। उस वक्त मुझे बहुत अकेलापन घेर लेता है।"
स्वभाव के खिलाफ: एक्टर ने कहा कि यह उनका असली स्वभाव नहीं है और जब वह खुद को सबसे दूर करते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे "मछली पानी से बाहर आ गई हो।"
विवेक ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहले लगा था कि उनकी गर्लफ्रेंड को सिर्फ बुखार है लेकिन बाद में पता चला कि वह ल्यूकेमिया के आखिरी चरण में थी। इस बड़े खुलासे से पता चलता है कि पर्सनल लाइफ में विवेक ओबेरॉय ने कितनी बड़ी भावनात्मक पीड़ा झेली है।