विराट ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, सचिन ने खोला राज, याद किया 12 साल पहले दिया तोहफा
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस को बड़ा झटका लगा है। विराट ने आज टेस्ट मैच से सन्यास का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विराट को उनकी टेस्ट क्रिकेट यात्रा के लिए बधाई दी और साथ ही एक 12 साल पुराना किस्सा साझा किया, जो शायद ही किसी को पता होगा।
विराट कोहली की भावुक संन्यास घोषणा-
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए टेस्ट क्रिकेट से अलविदा लेने का ऐलान किया। उन्होंने अपनी शानदार टेस्ट क्रिकेट यात्रा को समेटते हुए कहा कि वह अब केवल वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। विराट के इस फैसले पर क्रिकेट जगत से मिश्रित प्रतिक्रियाएँ आईं, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने उन्हें विशेष रूप से बधाई दी।
सचिन तेंदुलकर का दिल छू लेने वाला संदेश
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट यात्रा की सराहना की और उन्हें दिल से बधाई दी। उन्होंने 12 साल पहले के एक खास क्षण को याद किया, जब विराट ने उन्हें अपनी दिवंगत पिता की ओर से एक धागा गिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था। सचिन ने लिखा, "यह बहुत निजी था, लेकिन विराट का यह भावनात्मक कदम मेरे दिल को छू गया। आज भी वह मेरे साथ बना हुआ है।"
विराट कोहली के लिए सचिन का आशीर्वाद
सचिन ने आगे कहा, "विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करना है। आपके टेस्ट करियर ने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ रन ही नहीं दिए, बल्कि एक नई पीढ़ी को जोश और उम्मीद भी दी। आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।"
17 टेस्ट मैचों में एक साथ खेले सचिन और विराट
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने एक साथ भारतीय टीम के लिए कुल 17 टेस्ट मैच खेले थे। सचिन तेंदुलकर ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस दौरान विराट एक युवा खिलाड़ी थे। दोनों के बीच यह साझेदारी कुछ सालों तक रही, जिसमें भारतीय टीम ने 9 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना किया था।
सचिन तेंदुलकर का विराट को एक शानदार विरासत देने का संदेश
सचिन ने विराट को उनकी शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं। उनका मानना है कि विराट की असली विरासत यह है कि उन्होंने क्रिकेट को नए जोश और उत्साह से भर दिया, जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।