पश्चिम बंगाल में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, अब बाबुल सुप्रियो के काफिले पर हमला

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 10:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं है। राज्य में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार दूसरी पार्टियों के नेताओं को निशाना बना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल से उम्मदीवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले पर बशीरहाट इलाके में हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हमला टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने किया है। भाजपा नेता के काफिले पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पत्थर बरसाए।

राज्य में रविवार को हुए छठवें चरण के चुनाव में भी हिंसा की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बंगाल में भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के काफिले पर पत्थर बरसाए, जिसके बाद वह पोलिंग बूथ से रोती हुईं वापस लौटीं।

इससे पहले भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और असम सरकार के मंत्री हेमंत विश्मर्मा पर के काफिले पर भी पत्थरबाजी हुई थी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल से लगातार हिंसा की घटना आती रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News