BJP नेता की मौत… टीन का शेड लगाकर हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क:   छत्तीसगढ़ के एक गांव में भाजपा नेता फिरंता राम साहू का अंतिम संस्कार बरसात के बीच टीन और पाइप से बने अस्थायी शेड के नीचे करना पड़ा। ना पक्का मुक्तिधाम, ना कोई शेड, ना कोई बुनियादी सुविधा।   

गांव के बुजुर्गों ने बताया कि कुछ साल पहले भी ऐसे ही अस्थाई इंतजाम के बीच एक अंतिम संस्कार किया गया था। बारिश से बचने के लिए जुगाड़ में लगाए गए पाइपों के बीच अचानक एक ज़हरीला सांप निकल आया था, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे थे। सौभाग्य से कोई हादसा नहीं हुआ।

बता दें कि देश भर में लगातार बारिश और बुनियादी संरचना की कमी के कारण अंतिम संस्कार के दौरान अनगिनत परिवार ऐसे दर्दनाक विकल्पों का सहारा लेने पर मजबूर हैं। गुजरात के कप्राड़ा इलाके में तो 24 घंटे बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन पेय बचाने के लिए पूरी रस्म फटाफट पन्नी के नीचे संपन्न करनी पड़ी। 

वहीं मध्य प्रदेश के अशोकनगर में तो श्मशान का उद्घाटन ना होने के कारण अंतिम संस्कार खुली ज़मीन पर, लोहे की चादर के नीचे, डीज़ल की मदद से करना पड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News