अंतिम संस्कार से पहले पति ने पत्नी की भरी मांग, सजे-धजे रूप में विदाई... वायरल VIDEO देख लोग हुए भावुक

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस धरती पर जो आया है, उसे एक न एक दिन जाना ही होता है, क्योंकि मृत्यु एक अटल सत्य है, जिसे कोई चाह कर भी नहीं बदल नहीं सकता। ऐसी ही एक हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि एक विवाहित महिला की यह दिली इच्छा होती है कि वह अपने पति से पहले इस दुनिया को अलविदा कहे। इस भावना को दर्शाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

अंतिम संस्कार से पहले पति ने भरी मांग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से साझा किया गया यह वीडियो लोगों को बहुत भावुक कर रहा है। वीडियो में एक पति अपनी पत्नी की अंतिम विदाई से पहले उसकी मांग भर रहा है। इस वीडियो का कैप्शन है, "आप अपना ख्याल रखना, मैं अब विदा लेती हूं।" यह दृश्य हिंदू परंपरा का हिस्सा है, जहां पति की मृत्यु से पहले पत्नी के निधन पर, पति अंतिम बार उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे विदा करता है। यह 33 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आप अपना ख्याल रखना, मैं अब विदा लेती हूं 💔🥹 pic.twitter.com/VsQw5Ivfwg

— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) August 26, 2025

लोगों का रिएक्शन

  • एक यूजर ने लिखा, "मां जी कितनी भाग्यशाली थीं कि 16 श्रृंगार में इस घर आईं और ऐसे ही सज कर संसार से विदा हो गईं।"
  • एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह देखकर आंसू आ गए यार।"
  • एक यूजर ने कहा, "ये दुख और दर्द"।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News