जयेंद्र सरस्वती के बाद विजयेन्द्र सरस्वती होंगे नए शंकराचार्य

punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को आज महासमादि दी गई। जयेंद्र सरस्वती अपने दौर के सबसे प्रभावशाली आध्यात्मिक नेताओं में से एक थे। उनका बुधवार सुबह यहां निधन हो गया था। जयेंद्र सरस्वती के बाद अब अगले शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती होंगे। विजयेंद्र सरस्वती जयेंद्र सरस्वती के शिष्य हैं। जयेंद्र सरस्वती की महासमाधि के समय भी विजयेंद्र ने सारे धार्मिक संस्कार किए।
PunjabKesari
विजयेंद्र सरस्वती पर भी था शंकररमण हत्या का आरोप
तमिलनाडु में जयललिता के शासन के दौरान शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को वर्ष 2004 में शंकररमण की हत्या के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब उनके साथ विजयेंद्र सरस्वती को भी हिरासत में लिया गया था। जयेंद्र सरस्वती के अलावा उनपर भी हत्या का आरोप था। हालांकि हत्या के इस मामले में पुडुचेरी की सत्र अदालत ने 2013 में उन्हें ने बरी कर दिया था। वरदराजपेरुमल मंदिर के प्रबंधक ए.शंकररमण की तीन सितंबर, 2004 को धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई थी। उन्होंने जयेंद्र सरस्वती और उनके कनिष्ठ विजयेंद्र सरस्वती के खिलाफ मठ प्रशासन में वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप लगाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News