इन गर्मियों में सस्ते में खरीदें AC, 50% तक मिल रहा डिस्काउंट

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 05:30 PM (IST)

गैजेट डेस्क. गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और अगर आप अपने घर के लिए नया एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बड़े रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर विजय सेल्स में "Biggest AC Festival" सेल चल रही है। इस सेल में आप टॉप ब्रांड्स के AC पर 50 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपके पास कुछ खास बैंकों के कार्ड हैं, तो आपको तुरंत 7,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। विजय सेल्स की वेबसाइट पर इस सेल में मिलने वाले कई शानदार ऑफर्स की जानकारी दी गई है।

PunjabKesari

AC खरीदने पर लगभग 50% तक की छूट

PunjabKesari

1. Voltas 1.5 Ton 1.5 Star Window AC: इस एसी पर आपको पूरे 48% का डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी असली कीमत 64,990 रुपये है, लेकिन सेल में आप इसे सिर्फ 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

PunjabKesari

2. Sansui 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC: इस इन्वर्टर एसी पर तो 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 57,990 रुपये की कीमत वाला यह एसी अब केवल 28,990 रुपये में आपका हो सकता है।

3. Daikin 1.5 Ton 3 Star Split AC: डाइकिन के इस लोकप्रिय स्प्लिट एसी पर 37% की छूट मिल रही है। इसकी रिटेल कीमत 58,400 रुपये है, लेकिन आप इसे 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

4. Blue Star 1 Ton 3 Star Inverter Split AC: ब्लू स्टार के इस 1 टन के इन्वर्टर एसी को आप 36% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 32,990 रुपये में घर ले जा सकते हैं।

PunjabKesari

5. Carrier 1.5 Ton 3 Star AC: कैरियर के इस 1.5 टन वाले एसी पर 39% का ऑफर है। इसकी कीमत 34,990 रुपये है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News