Video: 'अब नहीं मारूंगी अगर दोबारा गलती हुई तो!' पति को पीटने वाली बेरहम पत्नी ने कहा...
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक दर्दनाक घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है जिसमें पति लोकेश माझी की पत्नी ने उसे बेरहमी से पीटा और लात मारी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें पत्नी के परिवार के सदस्य उसकी मां और भाई वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और तमाशा देखते रहे। घटना के बाद अब आरोपी पत्नी का सुर बदल गया है और उसने माफी मांगनी शुरू कर दी है।
पीड़ित पति ने की थी शिकायत
लोकेश माझी जो इंडियन रेलवे में लोकोपायलट हैं ने अपनी पत्नी हर्षिता रैकवार के खिलाफ सतना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। लोकेश ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी जून 2023 में हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी और उसके परिवार ने दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। लोकेश का कहना है कि उसने कभी दहेज की मांग नहीं की न ही उसके परिवार ने कभी ऐसी कोई मांग की। इसके बावजूद पत्नी और उसके परिवार ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था और झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी थी।
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
लोकेश जो इस प्रताड़ना से परेशान थे ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। 20 मार्च को हुई इस घटना को इन कैमरों में कैद किया गया। वीडियो में पत्नी द्वारा पति को पीटते हुए और लात मारते हुए दिखाया गया। इस सबूत के आधार पर पुलिस ने हर्षिता रैकवार उसकी मां और भाई पर मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें नोटिस जारी किया है।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पत्नी की प्रताड़ना का वीडियो🔥
— आशीष व्यास (@ashishvyas__) April 3, 2025
सतना में लोको पायलट पति की पुलिस से बचाने की गुहार।
झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है, ससुराल वाले पैसे की मांग करते हैं।
इसलिए पुरूष आयोग का गठन भी बहुत ज़रूरी है✊ pic.twitter.com/uHxC2jzOjj
पत्नी का माफी का दावा
अब हर्षिता रैकवार ने माफी मांगनी शुरु की है और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने पति से बहुत प्यार करती हैं और चाहती हैं कि वह दोनों फिर से एक साथ रहें। उन्होंने कहा, "हमारा घर बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हमसे जो गलती हुई है उसके लिए हम माफी मांगते हैं। मैं कसम खाती हूं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। अगर कभी ऐसा हुआ तो आप मुझे घर से बाहर निकाल सकते हैं।"
हर्षिता ने बताया कि एक दिन वह और उनके पति बाहर गए थे और रास्ते में कुछ बहस हो गई थी। घर वापस लौटने पर बहस बढ़ गई जिसके बाद उन्होंने हाथ उठाया। हर्षिता के मुताबिक इस दौरान उनकी मां और भाई भी वहां थे लेकिन वह उन्हें रोकने में सफल नहीं हो पाए।
पति का कहना, "मुझे उस पर भरोसा नहीं"
लोकेश ने अब अपनी पत्नी की माफी पर शक जताया है। वह मानते हैं कि हर्षिता फिलहाल माफी मांग रही है लेकिन भविष्य में फिर से वही स्थिति हो सकती है। लोकेश ने कहा, "मैं अब भी उस पर भरोसा नहीं करता। मुझे लगता है कि उसने जो किया है वह सिर्फ समय की बात है और कभी भी फिर से वही हालात बन सकते हैं।"
वायरल वीडियो के बाद हर्षिता ने अपने पति से मिलने पटना जाने की कोशिश की थी लेकिन लोकेश ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। हालांकि उसने अपने बेटे को घर में प्रवेश करने दिया।