Srikakulam Stampede: चीख़-पुकार और फिर मौत का सन्नाटा! एकादशी के दिन मंदिर में बिखरी पड़ीं लाशें, सामने आए दिल दहलाने वाले Video

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर से भगदड़ की बड़ी घटना सामने आई है। इस भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की मौत हुई, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। देखें इस हादसे के भावुक करने वाले वीडियो-

<

>

एकादशी के पावन पर्व पर हादसा

यह भयानक हादसा कार्तिक मास की एकादशी के पावन अवसर पर हुआ, जब मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। अब तक सामने आई  रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक लोगों का दबाव बढ़ गया। इससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। कई लोग नीचे गिर पड़े और उनके ऊपर भीड़ चढ़ती चली गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

देखें एक अन्य भावुक करने वाला वीडियो-

<

>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News