विधानसभा परिसर में जमकर चले लात-घूंसे, विधायकों ने एक-दूसरे के फाड़े... VIDEO वायरल
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 08:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। विधानसभा की लॉबी में एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड और भाजपा विधायक गोपीचंद पड़लकर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई। इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दोनों विधायक एक-दूसरे के बाल नोचते, शर्ट फाड़ते और थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान अन्य विधायक और कार्यकर्ता बीच-बचाव करते नजर आए। झड़प के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाते दिखे।
महाराष्ट्र विधानसभा की लॉबी में दो विधायकों और उनके कार्यकर्ताओं के मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/AYNglq7jNH
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) July 17, 2025
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पड़लकर के बीच पहले से ही किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को विधानसभा के गेट पर भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी।
जितेंद्र आव्हाड ने इस झड़प की शुरुआत भाजपा पक्ष की ओर से होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पड़लकर के समर्थकों ने सबसे पहले हमला किया और उन्होंने मुझे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही, उन्होंने कहा कि विधानसभा में अब गुंडों को लाया जा रहा है, जिससे विधायकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।