उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तेलंगाना यात्रा, मेडक और हैदराबाद का करेंगे दौरा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 04:43 PM (IST)
नेशनल डेस्क. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार से तेलंगाना की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। उनके कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है। उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान धनखड़ मेडक और हैदराबाद का दौरा करेंगे।
मेडक में 'प्राकृतिक एवं जैविक किसान शिखर सम्मेलन' में भाग लेंगे
यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति मेडक जिले के तुनिकी गांव में स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा आयोजित 'प्राकृतिक एवं जैविक किसान शिखर सम्मेलन' में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भी उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे।
यह सम्मेलन कृषि, जैविक खेती और किसानों के कल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण चर्चा का मंच होगा। उपराष्ट्रपति की इस यात्रा को राज्य में कृषि और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें : PM SVANidhi Yojana: आसानी से प्राप्त करें 80 हजार तक का लोन, बस करना होगा ये काम
अगर आप एक छोटे कारोबारी हैं और वर्किंग कैपिटल के लिए तुरंत पैसे की जरूरत है, तो आपके लिए भारत सरकार की पीएम स्वनिधि योजना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती। बस आधार कार्ड दिखाकर बिना किसी दिक्कत के आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। खासकर उन छोटे व्यवसायों के लिए यह स्कीम फायदेमंद है, जो बिना किसी संपत्ति के लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : 12वीं पास शख्स बना करोड़पति, इस स्कीम के तहत दिया वारदात को अंजाम
देश में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं और भोले-भाले लोग इनके जाल में फंस रहे हैं। पुलिस इन ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। वहीं जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने महज 12वीं तक पढ़ाई की थी लेकिन अपनी ठगी की स्कीम से हजारों लोगों को ठग लिया।