कांग्रेस राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाएगी ‘नो-कॉन्फिडेंस मोशन’
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 05:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, 'इंडिया' ब्लॉक के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने का निर्णय लिया है। दावा किया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं द्वारा इस प्रस्ताव पर 50 से ज़्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। इससे इंडिया ब्लॉक की सभी पार्टियां सहमत हैं और जल्द ही इसे राज्यसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
इस प्रस्ताव को लाने के पीछे का कारण सभापति पर पक्षपात का आरोप बताया जा रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सही ढंग से नहीं हो रही, जिसे देखते हुए विपक्षी नेताओं द्वारा सभापति पर पक्षपात करने का आरोप लगाया जाता रहा है। इसे लेकर सूत्रों का कहना है कि टीएमसी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं।
सोमवार को भी राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी हंगामा हुआ। इस वजह से उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। इसके अलावा कांग्रस की अगुवाई में विपक्ष ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे को उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।