उपराष्ट्रपति धनखड़ ने देशवासियों की दी होली की शुभकामनाएं, लोगों से की ये अपील

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 07:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी हैं। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने होली की पूर्व संध्या पर रविवार को यहां जारी एक संदेश में बताया कि धनखड़ ने होली के अवसर पर लोगों की प्रसन्नता की कामना की है।

धनखड़ ने कहा,‘‘होली के इस पावन अवसर पर मैं सभी को स्नेहिल शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई देता हूं।'' उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली हमारे सहयोग को प्रोत्साहित करने और वसंत ऋतु के स्वागत का परिचय देता है। यह पर्व न केवल जीवन के उत्सव का एक भव्य प्रतीक है बल्कि इसमें प्रकृति का अनुपम सौंदर्य भी शामिल है।

होली हमारे रिश्तों को मजबूत बनाने, गिले-शिकवे और नवीन तथा जीवंत पलों को बढ़ावा देने का एक अनोखा अवसर होता है। उप राष्ट्रपति ने कहा,‘‘मैं आशा करता हूं कि होली का यह त्योहार हमारे जीवन को खुशियों, उम्मीदों और दोस्ती से जोड़ेगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News