विश्व हिंदू परिषद अगरतला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आयोजित करेगी रैली

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 01:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को अगरतला में एक रैली आयोजित कर रही है। राज्य में विहिप के सचिव शंकर रॉय ने कहा कि इस रैली में तकरीबन 7,000 धार्मिक नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है और इसका आयोजन विवेकानन्द ग्राउंड में होगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हमने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर समारोह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर अभियान पहले ही शुरू कर दिया है। हालांकि इससे पहले भी 13 जनवरी को भी लोगों को जागरुक करने के लिए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए रैली आयोजित की गई थी।

PunjabKesari

रॉय ने कहा,''हम लोगों से 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्यक्रम देखने का आग्रह करेंगे। इस विशेष कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है।'' उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन राज्य के सभी मंदिरों में पुजारी विशेष अनुष्ठान करेंगे और लोगों से भगवान राम के लिए अपने घरों में पांच दीपक जलाने का आग्रह करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News