VHP का अश्लील प्रदर्शन, CM के पोस्टर को दिखाई ‘मिडिल फिंगर’!
punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2015 - 12:51 PM (IST)

बेंगलुरु: टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर आज कर्नाटक में विश्व हिंदू परिषद ने बंद का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, बंद के ऐलान के बाद आज कर्नाटक में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने हिंसक प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वीएचपी के कुछ कथित कार्यकर्ताओं ने अश्लीलता दिखाते हुए ‘मिडिल फिंगर’ दिखाई। कर्नाटक के सीएम के पोस्टर के सामने प्रदर्शनकारियों ने यह अश्लील प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही वीएचपी कार्यकर्ताओं ने सीएम सिद्धारमैया के पोस्टर पर पेंटिंग के जरिए उन्हें टोपी पहनाई और दाढ़ी लगा दी। इसके उपरांत वह टाउन हॉल के सामने जय श्री राम का नारा लगाते हुए सीएम का पुतला भी फूंका। वीएचपी कार्यकर्ताओं के इस अश्लील प्रदर्शन पर विवाद गर्मा सकता है।