दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 05:35 AM (IST)
नेशनल डेस्कः देश के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत (73) की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। चेन्नई पुलिस के अनुसार, उन्हें पेट में तेज़ दर्द होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के सूत्रों ने पुष्टि की है कि रजनीकांत की हालत स्थिर है।
दमदार पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान
बता दें कि कल यानी 2 अक्तूबर को रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की 'वेट्टैयन' का ट्रेलर 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रहा है। ये फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में रजनीकांत का एक नया पोस्टर भी रिलीज किया है, जिसमें रजनीकांत चश्मा लगाए बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं।
'वेट्टैयन'फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, लक्ष्य निर्धारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के खिलाफ है, जबकि रजनीकांत एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। ये क्लैश और दोनों दिग्गजों की एक बार फिर दमदार एक्टिंग देखने का मौका मिलेगा।