PM मोदी का यह अंदाज आपने देखा क्या?(Pics)

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित तेलुगू नववर्ष 'उगादी' के कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन सूचना प्रसारण मंत्रालय, शहरी विकास और आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की ओर से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के निवास पर किया गया था। इस कार्यक्रम के दाैरान पीएम माेदी के खास अंदाज वाली तस्वीरें काफी वायरल हाे रही हैं, जहां वे कलाकारों के साथ काफी घुल-मिल गए और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

इस दाैरान पीएम मोदी ने कहा कि त्योहार प्रकृति के बदलते पहलुओं का प्रतिबिंब है, ये हमारी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ा हुआ है। सरकार की खास पहल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की चर्चा करते हुए उन्हाेंने कहा कि इसके जरिए आने वाली पीढ़ी विभिन्न राज्यों की विविधता और संस्कृति को समझेगी और साथ ही सभी भारतीयों में एकता की भावना और मजबूत होगी। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, महेंद्र शर्मा, हर्षवर्धन, विजय गोयल समेत कई अधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News