वसुंधरा इस दिन करेगी एग्रीटेक मीट का उद्घाटन

Sunday, Nov 05, 2017 - 09:09 PM (IST)

उदयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर में सात नवम्बर से आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का उद्घाटन करेगी। सीटीएई ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के तीस हजार से अधिक कृषकों के भाग लेने की व्यवस्था की गई हैं।

जिला प्रशासन, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, सार्वजनिक निर्माण सहित अन्य विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से आयोजित करने को लेकर मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। ग्राम का मुख्य आकर्षण जाजम चौपाल होगी। जिसमें किसान वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों से रूबरू होंगे। इनमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और डेयरी से संबंधित समस्या समाधान की तकनीकी जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ ही प्रदर्शनी में उन्नत कृषि यन्त्रों के निर्माताओं को आमन्त्रित किया गया है। आयोजन का विशेष आकर्षण 'वीडियो एरिना' होगा जहां अंतरराष्ट्रीय कंपनियां कृषि सेक्टर में किए जा रहे अच्छे कार्यों, प्रोडक्शन सैटअप और उत्पादन क्षमता का प्रदर्शन वीडियो और पिक्चर्स के माध्यम से करेंगे। कृषि क्षेत्र के स्टार्टअप्स के लिए विशेष पवेलियन भी लगाया जाएगा।  

Advertising