संसद भवन में लगा वाजपेयी का पोर्ट्रेट, मोदी बोले-अटल जी का जीवन प्रेरणा देने वाला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्लीः संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पोर्ट्रेट (आदम कद चित्र) का अनावरण किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वाजपेयी के पोर्ट्रेट का अनावरण किया। इस दौरान उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और विभिन्न दलों के अन्य नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि व्यक्तिगत जीवन के हित के लिए कभी अपना रास्ता न बदलना अपने आप में सार्वजनिक जीवन में हम जैसे कार्यकर्त्ताओं के लिए अटल जी से यह बहुत कुछ सीखने जैसा है।

मोदी ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि बड़ी सहजता से विरोधियों को भी संभाल लेते थे। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का यह पोर्ट्रेट लाइफ साइज का है। वृंदावन के चित्रकार कृष्ण कन्हाई ने इस फोटो को तैयार किया है। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी के पोर्ट्रेट भी लगे हैं। बता दें कि संसद भवन परिसर में किसी भी नेता या महापुरुष की चित्र या फोटो लगाने पर निर्णय संसद की एक पोर्ट्रेट कमेटी लेती है। लोकसभा अध्यक्ष इस कमेटी का अध्यक्ष होता है साथ ही विपक्षी पार्टियों सहित सत्ताधारी पार्टी के कई सांसद इसके सदस्य होते हैं। इस कमेटी ने ही 18 दिसंबर 2018 को वाजपेयी का लाइफ साइज फोटो लगाने का निर्णय लिया था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News