अमित शाह: सुशासन, जन कल्याण के प्रति वाजपेयी का समर्पण भावी पीढ़ियों को राह दिखाता रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सुशासन और लोक कल्याण के प्रति उनका समर्पण भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा। यहां वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल' पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शाह ने कहा कि वाजपेयी ने विचारधारा और मूल्य आधारित राजनीति के प्रति अपने समर्पण के साथ देश में विकास और सुशासन के एक नए युग की शुरुआत की।

गृह मंत्री ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर ‘सदैव अटल' स्मृति स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सुशासन और जनकल्याण के प्रति अटल जी का समर्पण भावी पीढ़ियों को दिशा दिखाता रहेगा।'' शाह ने कहा कि वाजपेयी ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को कार्य संस्कृति बनाया और देश की सुरक्षा एवं जन कल्याण को हमेशा सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक जीवन में शुचिता और आत्मसंयम से उन्होंने भाजपा को जनप्रिय बनाया। अटल जी ध्रुवतारे के समान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा के पथ पर दिशा दिखाते रहेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News