आपदाओं से अब खुद निपटेगा वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड , गठित की जम्मू फोर्स

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 07:01 PM (IST)

जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने आपदाओं से निपटने के लिए खुद की फोर्स तैयार करने की निर्णय लिया है। यह फोर्स सिंतबर तक तैनात कर दी जाएगी। वैष्णो देवी में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं अगर किसी आपदा में फंसते हैं तो स्टाफ का काम सबसे पहले उनकी मद्द करना होगा। बोर्ड का यह कदम अपने आप में एक अनूठी पहल है।

 

 श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप सिंह ने कहा कि इस संदर्भ में बोर्ड का स्टॉफ पंजाब में एनडीआरएफ की सातवीं बटालियन के मुख्यालय में ट्रेनिंग ले रहा है। उन्होंने बताया कि 25 सदस्य ट्रेनिंग ले रहे हैं और उनकी ट्रेनिंग समाप्त होने वाली है और हमारी कोशिश है कि सितंबर तक हम 180 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दें।


फिट कर्मचारी होंगे इसका हिस्सा
सिमरनदीप सिंह के अनुसार बोर्ड के जो कर्मचारी फिट हैं और जिनकी नौकरी अभी 15 से 20 वर्ष तक बची है, वहीं ट्रेनिंग का हिस्सा होंगे। ट्रेनिंग में सुरक्षा, मेडिकल, सहायक विंग, सफाई कर्मी व अन्य स्टॉफ शामिल हैं। भूकंप हो या भूस्खलन या कोई अन्य आपदा की स्थिति, कर्मचारी हर समय मद्द के लिए आगे रहेंगे।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News