गोवा में रविवार से शुरू होगा टीका उत्सव, 18-44 आयु वर्ग के लोगों को लगेगी वैक्सीन

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 07:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाने के लिए रविवार से 'टीका उत्सव' के तीसरे चरण की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

#TIKAUTSAV3 begins from Sunday 13, June 2021. All persons above 18 years of age will be eligible for walk-in vaccination, without any restrictions. The drive will be conducted across Goa in 164 locations at Municipality/Panchayat Level, and also at 40 Permanent locations of DHS.

— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) June 11, 2021

सावंत ने कहा कि 'टीका उत्सव' के तीसरे चरण के तहत सभी पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्रों में कुल 87 शिविर लगाए जाएंगे। गोवा सरकार का लक्ष्य राज्य में 18-44 आयु वर्ग के सभी लोगों को 30 जुलाई तक कोविड रोधी टीके की खुराक देने का है।

प्रतिदिन 250 लोगों को वैक्सीन लगाना लक्ष्य- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ लोगों को टीकाकरण केन्द्रों के बाहर भीड़ लगाकर जमा होने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जल्द ही प्रत्येक पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र में टीकाकरण के निर्धारित समय की घोषणा की जाएगी। हमारा लक्ष्य प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र में प्रतिदिन 250 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News