स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा ऐलान, 13-14 जनवरी से देश में शुरू हो सकता है कोरोना टीकाकरण

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद रोलआउट हो सकती है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन को DCGI ने  3 जनवरी रविवार को मंजूरी दी थी। इस लिहाज से 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकती है। स्वास्थ्य सचिव ने इस बात की जानकारी दी है।

टीकाकरण के पूर्वाभ्यास से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर सरकार ने कहा है कि वह आपात इस्तेमाल की मंजूरी से 10 दिनों के भीतर कोविड-19 टीका की पेशकश करने के लिए तैयार है। ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संदर्भ में हमें देश में अब तक एक जगह संक्रमण के ज्यादा मामले नहीं मिले हैं, जो कि आश्वस्त करने वाली बात है।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 की कुल संक्रमण दर गिरकर 5.87 प्रतिशत हुई, पिछले सप्ताह संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। कुल उपचाराधीन मरीजों में से 43.96 प्रतिशत मरीज स्वास्थ्य केंद्रों में हैं जबकि 56.04 प्रतिशत मरीज घर पर पृथक-वास में हैं। कोविड-19 के मामलों में कमी कारण देश में स्वास्थ्य ढांचे पर बोझ पहले से काफी घटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News