खुलासा: शशिकला को जेल में आवंटित थे पांच कमरे

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 05:39 PM (IST)

बेंगलुरु: भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर कर्नाटक के परप्पना अग्रहरा केंद्रीय जेल में निरुद्ध अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला को जेल की नई इमारत में पांच कमरे आवंटित किए गये थे और उन्हें विशेष सुविधायें मुहैया कराई जा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक यह खुलासा पूर्व उपमुख्यमंत्री आर अशोक की अगुवाई वाली जन मामलों की समिति की पिछले सप्ताह आयोजित बैठक में नए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस मेघारिक और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेवन्ना ने किया। मेघारिक और रेवन्ना को एक बड़े घोटाले के सामने आने के बाद स्थानांतरित पूर्व अधिकारियों सत्यनारायण राव और डी रूपा के स्थान पर पदभार सौंपा गया है। 

सूत्रों के मुताबिक मेघारिक और रेवन्ना ने समिति को बताया कि शशिकला तथा फर्जी स्टंप पेपर घोटाला मामले के प्रमुख आरोपी अब्दुल करीम तेलगी को विशेष सुविधायें दी जा रही थीं।  प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक घोटाले के सामने आने के बाद दोनों हाईप्रोफाइल कैदियों को दी जा रही विशेष सुविधाएं वापस ले ली गई। शशिकला ज्ञात स्रोतों से अधिक की संपत्ति अर्जन के मामले में जेल में चार साल की सजा काट रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News