SC ने PIL पर वकील से किया सवाल, आपके किसी रिश्तेदार के साथ हुआ है दुष्कर्म

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 08:29 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म मामले में वकील राम मनोहर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इसे लेकर अदालत ने उनसे पूछा कि उनका इस मामले में क्या संबंध है। कोर्ट ने पूछा कि क्या पीड़ता का कोई रिश्तेदार राहत के लिए हमारे पास आया, या फिर आपके किसी रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म हुआ है? कोर्ट ने कहा, 'इलाहबाद कोर्ट पहले ही इस मामले में आदेश दे चुका है, शर्मा जी आप इस मामले से जुड़े नहीं हैं और आपराधिक मामले में जनहित याचिका दायर नहीं की जा सकती।'

वकील एमएल शर्मा ने अपनी याचिका में आरोप लगया था कि ऐसे मामलों में मंत्री, विधायक या सांसद के खिलाफ दुष्कर्म के मामलों को पुलिस आसानी से दर्ज नहीं और दर्ज करती भी है तो इनकी जांच सही तरीके से नहीं होती। उन्नाव मामले में वकील एमएल शर्मा ने आरोप लगाया है पहले तो नाबालिक लड़की को आगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया फिर आरोपी विधायक के दबाव में पुलिस हिरासत में उसके पिता की हत्या की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News