सुहागरात को दुल्हन ने खेला खौ़फनाक खेल, दूल्हे की निकली चीख
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसावां इलाके में एक और लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। एक युवक रमनपाल की शादी 17 जनवरी को एक युवती सोनी से हुई, लेकिन शादी के कुछ घंटों बाद ही दुल्हन ने सुहागरात पर एक खौ़फनाक खेल खेल दिया। रमनपाल के परिवार ने विवाह के लिए सोनी की शादी कराई थी, जो खुद को गरीब बताकर रमनपाल से शादी करना चाहती थी। शादी के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुहागरात की रात में दुल्हन ने पेट दर्द की शिकायत की और फिर रात को लगभग डेढ़ लाख रुपये और आभूषण लेकर एक बाइक सवार के साथ भाग निकली।
यह भी पढ़ें: पड़ोसी ने हाथ-पैर बांध कर युवती के साथ किया रेप, महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
दूल्हे के चीख के बाद मचा हड़कंप
आधी रात को जब दूल्हे रमनपाल की नींद खुली तो वह देखता है कि दुल्हन अपने सारे जेवर और नकदी लेकर गायब है। दूल्हे की चीख सुनकर परिवार के लोग जाग गए और मामले को समझने के बाद वे भी हैरान रह गए। दुल्हन के साथ उसकी मौसी भी भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन परिवार ने उसे पकड़ लिया। घर से भागते वक्त दुल्हन ने अपने साथ नशीली गोलियां भी छिपाई हुई थीं। बताया जा रहा है कि यदि परिवार को कोई रुकावट आती, तो वह चाय या दूध में नशीली गोलियां मिलाकर परिवार को नशे में डाल देती।
यह भी पढ़ें: सरेआम स्टेज पर जीजा-साली के बीच हुई ऐसी हरकत, मेहमान रह गए दंग
फिर से बढ़ी लुटेरी दुल्हन की समस्या
यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में इस तरह के मामलों का सामना किया गया हो। दो साल पहले जसमाह गांव में एक और लुटेरी दुल्हन ने शादी के कुछ ही दिन बाद पैसे और जेवर लेकर फरार हो गई थी। इस तरह के मामले उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार सामने आ रहे हैं।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया, जो खुद को दुल्हन की रिश्तेदार बताकर शादी करवा रही थी। पुलिस ने दोनों महिलाओं के बारे में हरदोई से जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद जताई है।