कोरोना: योगी सरकार ने प्रवासियों को दी राहत, बिहार, उत्तराखंड के लोग भेजे जाएंगे घर

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 12:09 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण कई लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैंं। कई लोग पैदल ही अपने गंतव्यों की और जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर आ रहे अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों और कर्मकारों के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। 

PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड निवासी सभी लोगों और बिहार जाने वाले सभी श्रमिकों और कर्मकारों एवं अन्य नागरिकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा और इन व्यक्तियों को सुरक्षित उनके गन्तव्य स्थल तक भेजा जाएगा। 

PunjabKesari
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उत्तराखंड और बिहार जाने वाले लोगों को अपने घर भेजेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन यात्रियों को भोजन की व्यवस्था भी करेगा। तीर्थ स्थानों पर फंसे यात्रियों को भी सुरक्षित भेजा जाएगा।

PunjabKesari
गौरतलब है देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक 694 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 16 लोगों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News