बेटी के जन्म पर मिलेंगे ₹50,000 रुपये, इस राज्य सरकार ने लांच की ''भाग्य लक्ष्मी योजना''

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐसी पहल की शुरुआत की है जो ना सिर्फ बेटियों की परवरिश को सम्मान दिलाएगी, बल्कि भविष्य को आर्थिक सुरक्षा भी देगी। सरकार की ‘भाग्य लक्ष्मी योजना’ का मकसद है कि जब किसी गरीब घर में बेटी जन्म ले, तो उसे बोझ नहीं, बल्कि भाग्य का वरदान समझा जाए। यह योजना खासतौर पर उन परिवारों के लिए तैयार की गई है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और जो अपनी बेटियों को बेहतर जीवन देना चाहते हैं।

जैसे ही बेटी जन्म लेगी, मिलेगा बड़ा तोहफा
इस योजना के तहत जैसे ही किसी गरीब परिवार में बेटी जन्म लेती है, सरकार उसकी नाम पर ₹50,000 का बॉन्ड जारी करती है। यह रकम जब बेटी 21 वर्ष की होगी तो बढ़कर करीब ₹2 लाख हो जाएगी। इसके साथ ही, जन्म के समय मां को ₹5,100 की सहायता राशि सीधे खाते में दी जाएगी ताकि शुरुआती देखभाल और जरूरतों में कोई कमी न हो।

शिक्षा के हर पड़ाव पर आर्थिक मदद
सरकार की ये योजना केवल जन्म पर मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि बेटी की शिक्षा को भी मजबूती से सहारा देती है। जैसे-जैसे वह आगे की पढ़ाई में कदम बढ़ाएगी, वैसे-वैसे आर्थिक मदद भी मिलती जाएगी –
कक्षा 6 में: ₹3,000
कक्षा 8 में: ₹5,000
कक्षा 10 में: ₹7,000
कक्षा 12 में: ₹8,000
यह पूरी राशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी ताकि किसी भी तरह की बिचौलिया व्यवस्था से बचा जा सके।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
भाग्य लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं:
परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
सालाना पारिवारिक आय ₹2 लाख से कम होनी चाहिए।
यह योजना एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों पर लागू होती है।
बेटी की शादी 18 साल की उम्र के बाद ही होनी चाहिए।

आवेदन के लिए किन दस्तावेज़ों की जरूरत होगी?
इस योजना का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ जरूरी होंगे:

-बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
-माता-पिता का आधार कार्ड
-बीपीएल कार्ड या आय प्रमाण पत्र
-राशन कार्ड व निवास प्रमाण पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटो
-बैंक खाता पासबुक और मोबाइल नंबर
-आंगनवाड़ी में बेटी का नामांकन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News