New liquor shops: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, नोएडा में खुलेंगी 239 नई दुकानें

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 11:47 AM (IST)

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति के तहत नोएडा में 239 नई शराब की दुकानें खुलने वाली हैं। आबकारी विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए इन दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे हैं। इस बार नीति में बदलाव करते हुए कंपोजिट दुकानों की व्यवस्था की गई है, जहां बीयर और IMFL (भारत में बनी विदेशी शराब) एक साथ बेची जाएंगी। गौरतलब है कि बीते छह वर्षों में पहली बार आबकारी विभाग ने नए लाइसेंस के लिए आवेदन मंगाए हैं।

नई नीति से नए व्यवसायियों को मिलेगा मौका

इस बदलाव से शराब कारोबार में नए खिलाड़ियों को उतरने का अवसर मिलेगा। नोएडा में प्रस्तावित 239 कंपोजिट शराब की दुकानों के अलावा, 234 देशी शराब की दुकानें और 27 मॉडल शॉप भी होंगी। पिछले छह वर्षों में केवल मौजूदा लाइसेंसों का ही नवीनीकरण किया जाता रहा था। शहर में वर्तमान में 140 बीयर की दुकानें, 146 IMFL दुकानें, 29 प्रीमियम शराब की दुकानें, 234 देशी शराब की दुकानें और 27 मॉडल शॉप संचालित हैं। इन सभी दुकानों के मौजूदा लाइसेंस 31 मार्च को समाप्त हो रहे हैं।

ई-लॉटरी के जरिए होगा आवेदन प्रक्रिया का संचालन

नई आबकारी नीति के तहत बीयर और IMFL दुकानों को कंपोजिट शराब दुकानों में शामिल कर दिया जाएगा। इसके लिए ई-लॉटरी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मॉडल शॉप्स की व्यवस्था पहले जैसी ही बनी रहेगी। वहीं, देशी शराब की दुकानों को भी बीयर काउंटर जोड़कर अपग्रेड करने का विकल्प दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, नए लाइसेंस जारी होने के बाद शराब दुकानों के स्थानों में बदलाव संभव है।

कब होगी शराब दुकानों के लाइसेंस की आवंटन प्रक्रिया?

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, नोएडा में कुल 501 शराब की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो चुकी है। 17 फरवरी से 27 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और ई-लॉटरी का पहला चरण 6 मार्च को निकाला जाएगा। इसके अलावा, 29 प्रीमियम शराब दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण भी किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News