पति जुए की लत में डूबा, हारा तो पत्नी को लगा दिया दांव पर, दोस्तों से कराया गैंगरेप
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:15 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बागपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक विवाहिता अपनी आपबीती लेकर सीधे एसपी ऑफिस पहुंची और आरोप लगाए कि उसके पति और ससुरालवालों ने उसके साथ ऐसी अमानवीय हरकतें कीं, जिनकी कल्पना तक किसी को सहमा सकती है। महिला का नाम सानिया है, जिसकी शादी पिछले साल मेरठ जिले के खिवाई गांव में हुई थी।
शादी के बाद जिंदगी नर्क बना दी -विवाहिता की पीड़ा
सानिया के मुताबिक, विवाह के तुरंत बाद उसके पति, ससुर और जेठ ने दहेज के नाम पर उसे लगातार परेशान करना शुरू कर दिया। वह बताती है कि उसका पति जुए की लत में डूबा हुआ है और जब भी पैसे हारता, तो गुस्सा उस पर उतारता। पीड़िता ने यह भी चौंकाने वाला आरोप लगाया कि उसके पति ने जुए में हुए नुकसान के बाद अपने दो दोस्तों-उमेश और मोनू-को उसके साथ गलत इरादे से भेजने की कोशिश की।
घटना यहीं नहीं रुकी, मायके में भी हुआ हमला
दबाव बढ़ने पर सानिया ने विरोध किया तो उसे ससुराल से बाहर निकाल दिया गया। वह मायके आ गई, लेकिन उसका कहना है कि वहां भी उसे चैन नहीं मिला। सानिया का दावा है कि एक दिन समझौते की बात कहकर उसका ससुर और देवर मायके पहुंचे और वहीं उसके साथ गंभीर यौन उत्पीड़न किया। यह घटना उसकी जिंदगी में सबसे दर्दनाक साबित हुई।
थाने में सुनवाई नहीं, कोर्ट पहुंची पीड़िता
विवाहिता ने बताया कि उसने बिनौली थाना पुलिस से मदद की उम्मीद की, लेकिन उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। मजबूर होकर उसने अदालत में याचिका दायर की, जिसके बाद मुकदमा तो दर्ज हुआ, लेकिन कार्रवाई आज तक न के बराबर है।
न्याय की तलाश में SP ऑफिस की चौखट पर
लगातार अनसुनी होने के बाद शनिवार को सानिया बागपत एसपी ऑफिस पहुंची और अधिकारियों को पूरी घटना विस्तार से बताई। अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोप बेहद गंभीर हैं और सत्यता की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत को प्राथमिकता के साथ लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई देरी नहीं होगी।
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मौत की सजा, कोर्ट ने 3 गंभीर आरोपों में ठहराया दोषी
