पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खूनी साजिश, पति को नशीला पदार्थ खिलाकर नहर में फेंका

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की सुनियोजित हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले आठ महीनों में जिले में पत्नी की बेवफाई के चलते चार पतियों की मौत का यह चौथा मामला है।

रोहटा थाना क्षेत्र का दिल दहला देने वाला मामला
घटना रोहटा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। कुछ दिन पहले अनिल का शव नहर में मिला था और प्रथम दृष्टया इसे डूबने से मौत का मामला माना गया। लेकिन पुलिस को जांच में मामला संदिग्ध लगा। गहन छानबीन के बाद खुलासा हुआ कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी।

एसपी देहात ने किया बड़ा खुलासा
एसपी देहात अभिजीत कुमार शंकर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक अनिल की पत्नी काजल से कड़ाई से पूछताछ की गई। शुरू में टाल-मटोल करने वाली काजल ने अंततः अपना गुनाह कबूल कर लिया। काजल ने बताया कि उसकी शादी अनिल से आठ साल पहले हुई थी, लेकिन कुछ समय पहले उसका अपने पुराने प्रेमी से फिर संपर्क हुआ। दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए और पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई।

योजना के तहत काजल ने अनिल को खाने में नशीला पदार्थ मिलाया। जब अनिल बेहोश हो गया, तो काजल ने प्रेमी की मदद से उसकी चुन्नी से गला घोंटकर उसे पूरी तरह बेहोश कर दिया। इसके बाद दोनों ने अनिल के शव को नहर में फेंक दिया, ताकि घटना को दुर्घटना दिखाया जा सके। पानी में डूबने से अनिल की मौत हो गई।

पुलिस ने साजिश को किया बेनकाब
एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों की पूरी साजिश पुलिस जांच में उजागर हो गई। काजल और उसके प्रेमी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 120बी (आपराधिक साजिश) सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News