सामना में योगी सरकार पर बरसे उद्धव ठाकरे

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 10:44 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से मरे गए बच्चों की मौत पर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहीं वजह है कि लगातार विपक्ष दलों की तरफ से योगी सरकार के खिलाफ बयान दिया जा रहा है।

इस बीच शिवसेना ने इस हादसे को 'सामूहिक बालहत्या' करार दिया है। सामना में लिखा कि उत्तर प्रदेश में हुआ ये बड़ा हादसा, स्वतंत्रता दिवस का अपमान है। गरीबों के साथ जो हुआ, ये बेहद निंदनीय है। वहीं पीएम मोदी पर हमला करते हुए सामना में लिखा गया है कि उनकी 'मन की बात' को समझने की बजाय, उनकी वेदनाओं की खिल्ली उड़ाई जाती है, आखिर इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार कौन है? इतना ही नहीं, शिवसेना ने कहा कि केंद्र मे सत्ता परिवर्तन के बावजूद गरीबों के अच्छे दिन नहीं आए। 

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पिछले कई सालों से अगस्त के महीने में कई बच्चे गोरखपुर के इस हॉस्पिटल में दिमागी बुखार की चपेट में आकर जान देते है। उन्होंने आंकड़े भी पेश किए। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर तो नहीं कहा लेकिन, उनकी बात का अर्थ ये ही था कि हर साल अगस्त में बच्चे मरते ही है। सिद्धार्थ नाथ सिंह के इस बयान का न सिर्फ सोशल मीडिया पर जमकर धज्जिया उड़ी गई बल्कि अलग-अलग दलों ने भी जमकर हमला बोला और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे का मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News