सर्वे: इस राज्य के 100 से ज्यादा थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय नहीं

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में शौचालयों के निर्माण को लेकर मुहिम छिड़ी हुई है। इसी बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि 100 से अधिक थानों ऐसे है जहां महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय नहीं है। उत्तराखण्ड पुलिस के एक सर्वे में पाया गया है कि राज्य के  100 से अधिक थानों में महिला पुलिस के लिए शौचालय नहीं है। 

वैसे तो हमेशा ही उत्तराखण्ड पुलिस बजट के अभाव में दिक्कतों झेलती रहती है। लेकिन इस बार पुलिस शौचालय को लेकर परेशान हो रही है। पुलिस महकमे ने थानों पर कराए सर्वे में ये खुलासा हुआ है। ये स्थिती जब है तब हर थाने में महिला दरोगा औक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की  दिशा में काम कर रही है। शायद इन्हीं बातों को देखते हुए अब पुलिस महकमे ने थानों में शौचालय बनवाने के लिए 48 लाख रुपये रिलीज़ किए हैं। 

आपको बता दें कि हाल ही में एक हजार महिला पुलिसकर्मी उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा बनी हैं, साथ ही कई महिला पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग चल रहा है। हालांकि अब शौचालय के लिए बजट रिलीज कर दिया है लेकिन अब तक इतनी बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय नहीं हेने से कई सवाल खड़े होते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News