हाफिज जैसे सनकी पलटकर पाकिस्तान काे ही काटेंगेः हक्कानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2016 - 05:53 PM (IST)

बेंगलुरु: अमरीका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान की सैन्य शक्ति में भारत से बराबरी करने की सनक और क्षेत्र में हाफिज सईद जैसे ‘सनकियों’ से क्षेत्र की बराबरी करने के प्रयासों से सिर्फ घृणा पैदा होगी, जिससे उसे ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘मेरी दलील है कि एक पाकिस्तानी के तौर पर हम क्यों (सैन्य शक्ति के मामले में हम भारत की) बराबरी करना चाहते हैं। क्यों नहीं हम खुश, खुशहाल और सफल होना चाहते।’

हाफिज जैसे पलटकर हमें ही काटेंगे
हक्कानी ने अपनी पुस्तक ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान-व्हाई कान्ट वी जस्ट बी फ्रेंड्स’ पर संवाद के दौरान कल रात उन्होंने कहा, ‘बराबरी करने की यह क्या सनक है और हाफिज सईद जैसे सनकियों के साथ क्षेत्र की बराबरी करने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि वह सिर्फ नफरत पैदा करेगा, जो पलटकर हमें ही काटेगा।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘पाकिस्तान की हमेशा यह धारणा रही है कि भारत के पास जबर्दस्त पारंपरिक सैन्य बढ़त है और भारतीय सेना पाकिस्तान से काफी बड़ी होगी। इसलिए, पाकिस्तान को समान होने में सक्षम बनाने के लिए अनियमित तरीके की आवश्यकता है।’  

मुशर्रफ ने कहा था..
हक्कानी ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की समाचार पत्रों के संपादकों के साथ निजी बातचीत को याद करते हुए हक्कानी ने बताया कि उसमें मुशर्रफ ने कहा कि लश्कर-ए-तय्यबा भारत के साथ लडऩे के लिए उनका रिजर्व कोर है और इसलिए आईएसआई, आतंकवादियों और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के बीच मजबूत गठजोड़ को स्थापित करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News