AI ट्रेंड बना धोखाधड़ी का जरिया, Ghibli इमेज के बहाने यूजर्स को बनाया जा रहा निशाना, पुलिस ने दी वॉर्निंग
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 10:08 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हाल ही में, ChatGPT के Ghibli स्टाइल में एनिमेशन बनाने की सुविधा ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है। लोग अपनी तस्वीरों को इस स्टाइल में बदलने के लिए उत्सुक हैं, जिससे सर्वर पर अत्यधिक लोड के कारण तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।
गोवा, चंडीगढ़ और तमिलनाडु की पुलिस ने इस ट्रेंड के मद्देनजर नागरिकों को सचेत किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रक्रिया में अपनी निजी तस्वीरें AI प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड करने से गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी जोखिम बढ़ सकते हैं। इन तस्वीरों का दुरुपयोग, जैसे पहचान की चोरी या धोखाधड़ी, संभव है।
बरतें सावधानी
गोवा पुलिस ने अपने X हैंडल से भी लोगों को इस ट्रेंड को फॉलो करने के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा है। अपने पोस्ट में पुलिस ने कहा कि यह AI ट्रेंड मजेदार है, लेकिन सभी AI ऐप आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं। ऐसे में किसी भी AI टूल में अपनी तस्वीर अपलोड करने से पहले उसकी विश्वसनियता का जरूर ध्यान रखें।
इसलिए, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि उपयोगकर्ता किसी भी AI टूल पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने से पहले उसकी विश्वसनीयता और गोपनीयता नीतियों की जांच करें। साथ ही, बौद्धिक संपदा अधिकारों का सम्मान करते हुए, बिना अनुमति के किसी की कला शैली की नकल से बचें।