यहां शौचालय जाने पर हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, ये है स्कीम

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 10:31 AM (IST)

जैसलमेर: धीरे-धीरे लोगों की सोच बदल रही है इसलिए अब खुले में शौच जाने का ट्रेंड भी बदलने लगा है। लोग अब घरों में शोचालय बनवाने लग पड़े हैं। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के प्रोत्साहन और शौचालयों का उपयोग आवश्यक बनाने के लिए ग्रामीण विकास संगठन के साथ सहयोग कर केयर्न इंडिया और जिला प्रशासन ने बायतू और गिदा पंचायतों में एक अनूठी स्कीम की शुरुआत की है।

बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने उन परिवारों के लिए 2,500 रुपए देने की योजना शुरू की है जो शौचालय का प्रतिदिन प्रयोग करेंगे। अभी यह योजना दो पंचायतों में शुरू की गई है। हालांकि इस योजना को और गांवों में भी बढ़ाया जाएगा। इस योजना को शुरू करने पर शर्मा ने कहा कि भारत में पहली बार इस तरह की कोई योजना शुरू की गई है ताकि गांव के लोग शौचालय का नियमित रूप से उपयोग करें और उससे उन्हें 2500 रुपए भी मिलेंगे। लोगों के घरों में शौचालयों की हालत को देखकर ही उन्हें चेक दिया जाएगा। इस मामले मे टीम उनके घरों में शौचालय के इस्तेमाल और साफ-सफाई की जांच करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News