भारत में पेयजल परियोजना के लिए 80 करोड़ रुपए का कर्ज देगा अमरीकी संस्थान

Monday, Mar 26, 2018 - 09:45 PM (IST)

नई दिल्ली: अमरीकी सरकार का विकास वित्त संस्थान भारत में पेयजल परियोजना के लिए 80 करोड़ रुपए का कर्ज देगा। अमरीकी दूतावास ने सोमवार को कहा कि इस परियोजना के तहत निचले एवं मध्यम वर्ग के लोगों तक स्वच्छ पेयजल की पहुंच को बढ़ाया जाएगा।

ओवरसीज प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन द्वारा यह कर्ज वॉटर हेल्थ इंटरनेशनल इंक आफ इॢवन, कैलिफोर्निया की अनुषंगी वॉटरहेल्थ इंडिया प्राइवेट लि. को दिया जाएगा। इससे भारत में 900 विकेंद्रीकृत संयंत्रों की स्थापना का वित्तपोषण किया जाएगा। अमरीकी दूतावास के बयान में कहा गया है कि ये संयंत्र साइट पर ही पानी को शुद्ध करेंगे। इस पानी को बोतल बंद पानी से तीन से चार गुना कम दाम पर बेचा जाएगा।

ये वॉटरहेल्थ वेंङ्क्षडग मशीनें (डब्ल्यूवीएम) रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक और निजी संस्थानों में लगाए जाएंगे। उपभोक्ता 300 एमएल सेलेकर पांच लीटर पानी खरीद सकेंगे।  

Punjab Kesari

Advertising