अमरीकी सीनेट में भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने का बिल  पास

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 02:20 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में पास हुए रक्षा बिल  में भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने का भी प्रावधान रखा गया है। अमरीकी सीनेट में 
मंगलवार को भारी बहुमत से 716 अरब डॉलर (करीब 49 लाख करोड़ रुपए) का ये रक्षा बिल  पारित किया गया। अमरीका ने साल 2016 में भारत को बड़े रक्षा साझीदार का दर्जा दिया था। यह दर्जा भारत को अमरीका से उसके दूसरे करीबी सहयोगी देशों की तरह ज्यादा उन्नत और संवदेनशील तकनीक खरीदने की अनुमति देता है। यह आने वाले समय में सहयोग को भी सुनिश्चित करता है।

राष्ट्रीय रक्षा अधिकार कानून (एनडीएए) 2019 को सीनेट में भारी बहुमत यानी दस के मुकाबले 85 मतों से पारित किया गया। इस बिल को सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष जॉन मैक्केन का नाम दिया गया है। वह पिछले कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह बिल हमारे सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाने वाला है। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति को बेहतर तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी।" इस बिल पर संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की पहले ही मुहर लग चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News