ईरान पर अमरीकी प्रतिबंध : पूर्व राजनयिक ने भारत से सतर्क भूमिका निभाने को कहा

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 08:32 PM (IST)

हैदराबाद: ईरान से तेल खरीदने वाले देशों को चार नवम्बर तक आयात बंद करने के अमरीकी निर्देश का उल्लंघन करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर भारत को सार्वजनिक तौर पर आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत नहीं है। यह बात भारत के एक पूर्व राजनयिक ने कही। सऊदी अरब, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजनयिक रहे तलमीज अहमद ने कहा कि भारत को सतर्क भूमिका निभानी है और उसमें देशहित को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘भारत का राष्ट्रीय हित ईरान के साथ संबंधों को बनाए रखने में है, साथ ही अमरीका से भी पूरी तरह दूरी नहीं बनानी है।’ अहमद ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सही नीति होगी कि कुछ समय के लिए ईंधन के आयात में कुछ कमी लाई जाएगी और साथ ही अमरीका के साथ बातचीत जारी रहेगी ताकि सुनिश्चित हो सके कि अमरीकी नीति हमारे सरोकारों को ज्यादा जगह दे।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News