ट्रंप के 50% टैरिफ पर पीयूष गोयल की तल्ख टिप्पणी, कहा - 'भारत झुकेगा नहीं, नए बाजारों पर हमारी नजर'

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ 27 अगस्त से लागू कर दिया है। इस फैसले के बाद भारत ने कड़ा विरोध जताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को लेकर भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह किसी दबाव में नहीं झुकेगी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अमेरिकी टैरिफ के आगे झुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, “हम नए बाजारों की तलाश करेंगे और निर्यात को बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव उपाय करेगी। भारत हमेशा मुक्त व्यापार समझौते के लिए तैयार रहा है, लेकिन अमेरिकी दबाव में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।” गोयल ने यह भी कहा कि भारत का निर्यात इस वर्ष 2024-25 के आंकड़े को पार करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई नई घोषणाएं करेगी और हर क्षेत्र को समर्थन प्रदान किया जाएगा।


PunjabKesari

रूस से तेल खरीद पर टैरिफ लगाने का आरोप
ट्रंप प्रशासन का यह टैरिफ फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत ने रूस से बड़ी मात्रा में तेल की खरीद की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कदम को रूस पर दबाव बनाने की रणनीति बताया है ताकि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोका जा सके। भारत, हालांकि, अपनी ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए रूस से आयात जारी रखे हुए है।

PunjabKesari

भारत-अमेरिका रिश्तों में बढ़ा तनाव
इस टैरिफ फैसले से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव गहरा गया है। भारत सरकार ने इस फैसले को गलत और अनुचित करार दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सार्वजनिक मंच से यह स्पष्ट किया है कि भारत किसी भी प्रकार के विदेशी दबाव में झुकने वाला नहीं है। उन्होंने देश में ‘स्वदेशी’ अभियान को और तेज करने की घोषणा की है।

वाणिज्य मंत्री गोयल ने दोहराया कि भारत की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है और सरकार का फोकस अब नए वैश्विक बाजारों पर है, जहां भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News