अमेरिकी कंपनियां भारत में ऊर्जा, डिजिटल तकनीक में निवेश करेंः पीएम मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 12:51 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी कंपनियों से भारत में स्टार्ट - अप , ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे नए क्षेत्रों में कारोबारी अवसर तलाशने की अपील की। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के निदेशक मंडल के यहां मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। 

निदेशक मंडल ने प्रधानमंत्री को सोमवार को हुए इंडिया लीडरशिप समिट के परिणामों से भी अवगत कराया। व्यापार जगत के दिग्गजों ने पिछले चार साल में सरकार द्वारा लागू किए गए आर्थिक एवं नियामक सुधारों की प्रशंसा की। साथ ही, भारत के आर्थिक क्षेत्र में अपने अनुबंध और मजबूत करने की भी इच्छा जताई।     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News